दंतेवाडा जिला के बारसूर से नारायणपुर जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार सुबह प्रेशर बम ब्लास्ट हो गया। इस घटना में रोड निर्माण के कार्य में लगे दो मजदूर चपेट में आ गए है। ब्लास्ट में घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया, अभी मजदूरों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना पशुपाल की है, रोज की तरह सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था तभी अचानक मजदूरों को पैर प्रेशर बम में पड़ गया और ब्लास्ट हुआ। यह प्रेशर बम नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था।