देर रात बेमेतरा जिला में एक कार तालाब में जा घुसी। जब तक लोग उन्हें बाहर निकलते सबकी मौत हो गयी थी। मरने वालों की संख्या 8 हैं। जिसमें एक बच्चे समेत 4 महिलाएं और 3 पुरुष है। सभी एक ही परिवार के थे।
पुलिस के मुताबिक गणेश टंडन और उसका परिवार कार (सीजी – 10 एफए 7585) सवार हो कर चंदनू जा रहा था। इस दौरान बेमेतरा से बमुश्किल दो किलोमीटर दूर मोहभट्टा तालाब में कार जा कर घुस गई। कार में दरवाजा लॉक होने के कारण कोई कार से बाहर निकल नहीं पाया। मौके पर मौजूद लोगों ने पहले रस्सी से खींच कर निकालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। लिहाजा जेसीबी के आने के बाद सभी कार का कांच तोड़कर निकाला गया है।
इस घटना की तुरंत बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने घटना के लिए दुःख प्रकट किया वहीं प्रशासन को हर संभव मदद करने को कहा। इधर मौके पर पहुंची कलेक्टर ने सुबह जल्द से जल्द पोस्टमार्टम के बाद उसके रिश्तेदारों को शव सौंपने की बात कही।