प्रदेश में 33 नए धान खरीद केंद्र खोले जाएंगे। किसानों को धान बेचने दूर ना जाना पड़े , किसानों को सारी सुविधाएं आसानी से मिले इसलिए नए केंद्र खोलने का आदेश जारी किया गया है। 33 नए धान खरीदी केन्द्र चालू खरीफ विपणन वर्ष में शुरू होंगे। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राज्य स्तरीय खाद्य अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए है।
खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का कहना है ” किसानों को धान बेचने दूर ना जाना पड़े इसका ध्यान रखते हुए जिन स्थानों में धान खरीदी शुरू करनी हो, उन स्थानों में जल्द ही नए केंद्र खोले जाएंगे”। इस विषय में आदेश खाद्य विभाग ने जारी कर दिया है।
नए धान खरीदी के लिए कबीरधाम में चार केंद्र, भाटापारा-बलौदाबाजार में 2 केंद्र, नारायणपुर में 1 केंद्र, जांजगीर चाँपा में 3 केंद्र, गरियाबंद में 2 केंद्र, मुंगेली में 1 केंद्र, महासमुंद में 4 केंद्र, रायपुर में 2 केंद्र, बेमेतरा में 3 केंद्र, कोरिया में 2 केंद्र, सरगुजा में 4 केंद्र, दुर्ग में 1 केंद्र, जगदलपुर में 1 केंद्र, राजनांदगांव में 1 केंद्र, बिलासपुर 2 केंद्र खोलने के आदेश जारी किए गए है।