सांसद प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है। इस खबर को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।
सीएम बघेल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है :- ‘मन’ से आपने ये कैसी माफी दी, ये तो देश से आपने नाइंसाफ़ी की’
सीएम भूपेश बघेल के साथ साथ पूरे देश में कांग्रेस इस बात का विरोध कर रही है । रक्षा मामलों पर बनी इस समिति की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। और यह समिति 21 सदस्यों की होगी।
सांसद प्रज्ञा ठाकुर 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी है जो की अभी जमानत पर बाहर हैं. प्रज्ञा ठाकुर के खराब स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जमानत दी गई थी।आतंकी गतिविधियों में दोषी होने की वजह से प्रज्ञा ठाकुर का विरोध किया जा रहा है।