प्रदेश के सभी राशन दुकान अब तिरंगे के रंग में नजर आने वाले है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश में संचालित हो रहे सभी राशन दुकान को तिरंगे के रंग में रखने का आदेश जारी किया गया है।
सभी राशन दुकानों को प्रभावी और उनमें एकरूपता लाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। साथ ही सभी उचित मूल्य की दुकानों में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे और साथ-साथ निगरानी भी की जा सके।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने प्रदेश के सभी राशन दुकानों को नागरिकों की सुविधा के लिए साफ-सफाई, व्यवस्था, सुरक्षा के निर्देश दिए है। खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने इस विषय से संबंधित आदेश सभी कलेक्टर को पत्र लिखकर भेज दिया है।
आदेश में सभी राशन दुकानों में खाद्यान्न का व्यवस्थित भंडारण करने और केरोसिन का अलग-अलग भण्डारण करने के निर्देश है और यह कार्य 30 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है ।