राज्यसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को छत्तीसगढ़ के धान खरीदी का मुद्दा उठा, इस मुद्दे को गर्म जोशी से उठाते हुए कांग्रेस की सांसद छाया वर्मा ने कहा “ केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से धान की खरीदी नहीं कर रही हैं,क्या छत्तीसगढ़ भारत से अलग राज्य है? छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री से लेकर केन्द्रीय मंत्री तक सभी को पत्र लिखा है उसके बावजूद केंद्र के तरफ कोई रियायत नहीं दी गयी। “
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने सदन में पक्ष रखते हुए कहा कि “राज्य सरकार किसानों के हित में वादा कर समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी कर रही है। लेकिन केन्द्र सरकार राज्य से धान की खरीदी नहीं कर भेदभाव कर रही है। आज छत्तीसगढ़ के किसान भारी संकट में है। ऐसे में केन्द्र सरकार को राज्य सरकार का साथ देकर उनकी स्थिति को सुधारा जा सकता है।
गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी का मुद्दा उठाने के लिए प्रदेश के सभी सांसद को पत्र लिखा था। और आग्रह किया था सभी प्रदेश के किसानों के हित में सरकार से सवाल करे। लेकिन, सदन में भाजपा सांसद रामविचार नेताम ने धान खरीदी के मुद्दे से विपरीत फ्लोराइड युक्त पानी और सुपेबेड़ा का मुद्दा उठाया वहीं सीएम भूपेश के आग्रह का बहिष्कार कर दिया।