छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीख 25 नवम्बर से 6 दिसंबर तक की रखी गई है। 25 नवंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में 10 बैठकें होने वाली है। इसे लेकर अब तक पक्ष व विपक्ष के सदस्यों ने कुल 1472 सवाल लगाए है।
प्रदेश में चल रहे सियासी विवाद को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि यह सत्र धान खरीदी को लेकर हावी होगा। सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ने ही सवाल-जवाब और आरोप-प्रत्यारोप के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
सत्र को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, ” विधायक दल की बैठक में मुद्दे तय किये जाएंगे , धान खरीदी के अलावा भी बहुत से विषय पर सरकार को घेरने की तैयारी है। वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा है कि वह विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है। सत्र के मध्य 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने की भी तैयारी की जा रही है।