राज्य सरकार ने दांतों के इलाज को स्मार्ट कार्ड और आयुष्मान भारत योजना के दायरे से हटा लिया है। यानि आज से प्रदेश में स्मार्ट कार्ड और आयुष्मान योजना के अंतर्गत दन्त चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाएगी। शुक्रवार को ही भूपेश सरकार ने डॉ। खूबचंद स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 20 लाख रूपये तक इलाज की सुविधा देने की घोषणा की थी। लेकिन, बिना किसी सुचना के इसे पोर्टल से हटा दिए जाने पर लोगों को स्मार्ट कार्ड और आयुष्मान भारत की मदद से इलाज करवाने में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं।
डॉक्टर आशीष सोनी ने बताया कि अचानक इसके हटाए जाने से मरीज डॉक्टर पर चढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें ने कहा कि इससे करोड़ों मरीजों को नुकसान होगा। छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक दांत और मुंह की बीमारियों से पीड़ित हैं। और यह योजना प्रदेश में सुचारू रूप से चल रही थी। ऐसे में अचानक इस योजना से दांत की बीमारी को अलग कर देने से मरीज प्रभावित होंगे।