दुर्ग। भिलाई में छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री माया साहू के ऊपर एसिड अटैक हुआ है। इसमें उनके गले और हाथ के कुछ हिस्से में चोटे आई हैं। हादसे के बाद अभिनेत्री माया साहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
माया पर यह हमला जब हुआ तब वो अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी, एक अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति ने उन पर हमला किया और उसके बाद मौके से फरार हो गया। माया के परिजनों ने तत्काल इसकी सुचना देते हुए सुपेला थाना में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमले के बाद सुपेला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्ग अस्पताल में रेफेर कर दिया गया है। फिलहाल माया की स्थिति सामान्य बताई जा रही हैं।
इधर, पुलिस सुचना के बाद तत्काल इसकी जांच में जुट गई है। आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, ताकि युवाक की पहचान और उसके गाड़ी का नंबर पता लगाया जा सके।