राजधानी के “द रेडियंट-वे स्कूल” में एडवेंचर प्रोग्राम हादसे में घायल छात्रा से स्कूल शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मिलने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने छात्रा का हालचाल जाना और उसके स्वास्थ्य के संदर्भ में डॉक्टरों से पूछताछ भी किया ।
इधर, एडवेंचर प्रोग्राम हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन पर जांच कमिटी बनाई गयीं थी, जिन्होंने अपनी जांच पूरी करने के बाद स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए शासन को अनुशंसा पत्र भेजा है ।
जांच कमिटी ने आरोप लगाया है कि “स्कूल प्रबंधन उन्हें जांच करने के लिए सहयोग नहीं कर रहा है। स्कूल को नोटिस जारी कर 24 घण्टे का अल्टीमेटम देकर स्पष्टीकरण मांगा गया था ।लेकिन जो स्पष्टीकरण मिला है उससे जाँच समिति संतुष्ट नहीं है।
इस विषय पर स्कूल शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि “जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उसके आधार पर ही शासन को शिक्षा विभाग ने अनुशंसा की है व दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। और निश्चित रूप से उन पर कार्रवाई की जाएगी, मामले का पता चलते ही मैंने भी जांच के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पूरे मामले में जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए है।