देवेन्द्र पटेल@ छत्तीसगढ़ वाइल्ड लाइफ एडवाइजरी बोर्ड (CWLAB) के पूर्व सदस्य प्राण चड्डा का कहना है कि बिलासपुर शहर से लगभग 13 किमी दूर कोपरा डेम में हर साल देशी और विदेशी पक्षी इन दिनों बड़े पैमाने पर आते हैं। जहां इनकी सुरक्षा के लिए वन विभाग की ओर से कोई इंतजाम नही किया जाता है। सुरक्षा के अभाव में पक्षियों के शिकार होने की आशंका बनी रहती है।
कोपरा डेम के इस वीडियो में काले कॉमन कूट के साथ गैडवाल कॉमन पोचर्ड, गर्गाने पक्षी देखे जा सकते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि अभी कुछ पक्षियों की प्रजातियां आनी बाकी है। इसके लिए उन्होंने कोपरा में पक्षी विहार बनाने की मांग की है। उन्होंने ने कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि ऐसी प्रजातियों को संरक्षित की जा सके।
देखें वीडियों