देवेंद्र पटेल@ मुख्य सचिव आर. पी. मंडल के सख्त आदेश के बाद खाद्य विभाग जागा है और प्रदेश में बाहरी राज्य से आने वाले धान की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। कवर्धा के खाद्य विभाग ने राज्य के बाहर से आये 1988 बोरा धान को जप्त किया है। इन बोरों में 800 क्विंटल धान था। इसकी कीमत विभाग ने करीब 20 लाख रुपए आंकी है। साथ ही पुलिस ने धान को बेचने आये 8 कोचियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है, जबकि 3 गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है।
जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए जिला के सिवनीकला, रेंगाखार, चिल्फी, शीतलपानी गोदाम को शील कर दिया है। चीफ सेक्रेटरी के आदेश के बाद बाहरी राज्यों से आने वाले धान के खिलाफ यह एक बड़ी कार्यवाही है, ऐसे कार्यवाही और भी देखने को मिल सकते हैं।
बता दें कि मुख्यसचिव ने विभाग का बैठक लेते हुए सभी संभाग कमिश्नरों को आदेश दिया था कि बिचौलियों और कोचियों पर कड़ी नज़र रखा जाये। केवल हमारे राज्य में 2500 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के कारण यहां बाहर से धान लाकर खपाया जायेगा।