राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक स्टील व्यापारी से 26 लाख रूपये की लूट की घटना हुई है। इस घटना को नकली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर अंजाम दिया गया है। यह घटना तब हुई जब प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू लॉ एंड आर्डर की समीक्षा कर रहे हैं थे।
इस घटना पर शहर के एडिशनल एसपी ने कहा है कि लाखेनगर चौक के पास वल्फोर्ट सिटी में रहने वाले व्यापारी के साथ धोखाधड़ी हुई है। व्यापारी को दो व्यक्तियों ने रोककर कहा कि सामने चैकिंग चल रही है आप अपना बैग हमे दे दीजिए। पीड़ित ने 26 लाख रुपयों से भरा बैग आरोपियों को दे दिया। बैग लेकर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित घटना के वक्त ऑफिस जाने के लिए निकला था। सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। नाकेबंदी भी की गई है, आउटर एरिया में पुलिस की टीम लगातार सर्चिंग कर रही।
इधर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस पर कहा है कि हर व्यक्ति के पीछे पुलिस नहीं लगाया जा सकता। किसके दिमाग में क्या घूम रहा है ये नहीं कहा जा सकता। क्राइम ब्रांच के भंग होने का जबरदस्त प्रचार हुआ है बावजूद इसके घटना हुई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।