झारखंड चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा तीन मंत्रियों को भी जगह दी गई है, इसमें टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और शिव डहरिया शामिल हैं । बताते चले कि मंत्री टीएस सिंहदेव झारखण्ड कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन है।
झारखण्ड चुनाव में चुनाव करने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत 40 नाम शामिल हैं । जबकि इस लिस्ट में मुख्यमंत्री कमल नाथ का नाम नहीं है। झारखण्ड चुनाव में प्रदेश के नेताओं को बड़ा तवज्जो दिया गया है । इसकी खास वजह यह है कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बम्पर जीत दर्ज की थी।