
रायपुर के हरिशंकर कॉलेज में अंतर विश्वविद्यालय जुड़ो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां प्रतिभागियों को जूडो मैट के बिना ही खेलने के लिए कहा गया। प्रतिभागियों ने प्रबंधन से विरोध करते हुए कहा कि मैच जूडो मैट में ही होना चाहिए।
विरोध करने पर सेलेक्टर अधिकारीयों द्वारा प्रतिभागियों को ही धमकाया जा रहा था। इस मौके पर ABVPके कार्यकर्त्ता भी पहुंचे और उन्होंने हंगाम कर प्रतियोगिता बंद करा दिया। कॉलेज के प्रबंध समिति का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रतियोगिता करने का दबाव बनाया जा रहा था।