बस्तर के सुकमा जिला में एक ग्राम पटेल की नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना ग्राम जगरगुंडा की है, यहां कामापारा के पटेल सुदामा हूँगा की हत्या की है। नक्सलियों ने ग्राम पटेल की हत्या के बाद मौके पर एक पर्चा भी छोड़ा है। इसमें ग्राम पटेल हूँगा को पुलिस विभाग का बड़ा खबरी बताया है। इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि ग्राम पटेल की हत्या नक्सलियों के द्वारा किया गया है। इसकी सुचना पर मौके पे पुलिस पार्टी भेजी गई है।
छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों द्वारा ग्राम प्रमुख व नेताओं के हत्या का मामला सामने आ रहा हैं। बीते दिनों दंतेवाडा विधायक भीमा मांडवी, कांकेर जिले में संघ कार्यकर्त्ता दादूराम कोरेटी की नक्सलियों द्वारा षड्यंत्र पूर्वक हत्या कर दिया गया।