छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री में आजकल नए कलाकारों का ही नहीं नए – नए फिल्म मेकर और निर्देशक भी छालीवुड फिल्मों में भविष्य चमकने लगा है। बीते दिनों राजनांदगांव के आशीर्वाद भवन में मोहन सुन्दरानी ने मां भवानी फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा बनने वाली फिल्म “संगी जनम जनम के” का केक काटकर शूटिंग के लिए फिल्म निर्माता भोलाशंकर को शुभ आशीष दिया।
इस मौके पर फिल्म के निर्देशक छत्तीसगढ़ प्रसिद्ध थियेटर आर्टिस्ट मिर्जा मकसूद बेग, हीरो देवेन्द्र साहू, ऐक्ट्रेस तनु प्रधान सहित अन्य कलाकार उपस्थित थे। इस फिल्म में उपासना और उर्वशी की कॉमेडी देखने को मिलेगी। फिल्म में ये दोनों चंपा और चमेली का किरदार निभा रही हैं।
फिल्म के निर्माता ने पत्रकारों से कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी दर्शकों को लव स्टोरी, पारिवारिक और हास्य फिल्म पसंद आ रहे हैं। इसलिए हमारे इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के दर्शकों को मनोरंजन के सारे टेस्ट मिलेंगे।