ऐसा कम ही होता हैं, जब एक पार्टी का नेता दुसरे पार्टी की तारीफ करता हो, और इसके बाद भी अगर उस पार्टी के नेता को तारीफ न पचे तो फिर क्या किया जा सकता है। प्रदेश में किसानों को लेकर एक बड़े आंदोलन की तैयारी को कांग्रेस ने स्थगित कर दिया। इसकी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तारीफ की और भाजपा ने भी राज्य सरकार के विरोध जेल भरो आंदोलन को भी स्थगित कर दिया।
इसके बाद प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सर्वश्रेष्ठ मंत्री का सम्मान पाकर दिल्ली से रायपुर पहुंचे। इस दौरान उनसे रमन सिंह के तारीफ करने पर प्रतिक्रिया ली गई। लेकिन, ताम्रध्वज साहू को रमन की तारीफ पची नहीं और उन्होंने एकाएक कह डाला रमन सिंह कब क्या तारीफ करेंगे और कब क्या करेगा, उससे हम लोगों को मतलब नहीं है। हम लोगों को अपनी पार्टी के सिद्धांत के अनुसार, जनता की पीड़ा, जनता की आवश्यकता और परेशानी के अनुसार हम लोगो को निर्णय करना है। हमें डॉ. रमन सिंह के सलाह की आवश्यकता नहीं है, हमारी पार्टी में काफी मैच्योर लोग हैं, वरिष्ठ लोग हैं, उनसे ज्यादा अनुभवी है तो काम उसके अनुसार होगा।