छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामजन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद चलो दिल्ली का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। Cm बघेल किसानों के अधिकार और धन खरीदी मामले पर केंद्र सरकार के शिथिल रवैय्ये को किसान विरोधी बताकर मोदी सरकार को घेरने के लिए 13 नवम्बर को सड़क मार्ग से दिल्ली जाने वाले थे।
इस दिल्ली यात्रा में मुख्यमंत्री बघेल के साथ हजारों गाड़ियों में किसान और कार्यकर्त्ता जाने वाले थे। आज अयोध्या के विवादित भूमि पर फैसला आने के बाद cm बघेल ने दिल्ली कूच का कार्यक्रम सथागित कर दिया है।
इस मसले पर कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि आप सभी को सूचित किया जाता है कि अयोध्या मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद प्रधानमंत्री जी से अनुरोध के लिए दिल्ली जा रही “किसान न्याय यात्रा” स्थगित कर दी गयी है। अगली तिथि एवं योजना के बारे में जल्द ही सबको अवगत कर दिया जाएगा।