@Govind Patel की फेसबुक वाल से
धान की फसल छत्तीसगढ़ की लाइफ लाइन है। दूसरे राज्यों के लिये धान का विकल्प दूसरी फसलें हो सकती है, लेकिन छत्तीसगढ़ के लिये नहीं। यहां धान उगाना एक तरफ मजबूरी दिखाई देती है, वहीं गंभीरता से विचार करें तो यह किसानों की मजबूती का आधार है।
प्रकृति को नुकसान पहुंचाए बिना कोई फसल लेने की संभावना है तो वह खरीफ में धान की खेती ही है। इसलिये छत्तीसगढ़ को विशेष रियायत मिलनी ही चाहिये। यहां के किसानों का विकास धान की अच्छी कीमत देने से ही संभव है।




