कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर शिवपुरी की सपना बडाया बैठी हुई थी। सपना बडाया को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ राजदीप सरदेसाई पत्रकार के साथ live वीडियो का एक हिस्सा दिखाया गया। इस वीडियो को देखकर सपना हो यह बताना था कि भूपेश बघेल किस दल से सम्बंध रखते हैं। उनके पास 4 ऑप्शन थे। बीजेपी, कांग्रेस, जनता कांग्रेस और बसपा। प्रतिभागी को इसका जवाब नहीं मालूम था उन्होंने प्रश्न बदली का ऑप्शन लिया। अमिताभ बच्चन ने जवाब देते हुए उन्हें करेक्ट किया कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं और कांग्रेस पार्टी से सम्बंध रखते हैं।

हालांकि प्रश्न बदली के बाद जो ऑप्शन सपना को दिया गया उसका जवाब भी सपना नहीं दे पाई और 1 लाख 60 हजार जीतकर उन्होंने खेल समाप्त कर लिया।
इस सवाल की छग के सोशल में खूब प्रतिक्रिया आ रही है
बीजेपी से जुड़े लोग इसे भूपेश बघेल की लोकप्रियता में कमी बता रहे हैं
जबकि कांग्रेस से जुड़े लोग कर रहे हैं कि पूर्ववर्ती सरकार की तरह दूसरे राज्यों में छग की कांग्रेस सरकार अखबार के पहले पन्ने में विज्ञापन नहीं छपवाती
हालांकि केबीसी के जिन दर्शकों को भूपेश बघेल का चेहरा नहीं मालूम था, उन्हें केबीसी के मंच से पता चल गया।