फर्जी पकड़ डेस्क। सोशल मीडिया में आये दिन झूठ से भारी हुई तस्वीरों का वायरल होना आम बात हो गया है। कहीं और कि तस्वीर को कहीं और का बता कर हिंसा फ़ैलाने का काम किया जा रहा हैं। ऐसे में सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें एक बच्चा दूसरे बच्चे को सुरक्षा देते नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह फोटो कश्मीर की है और इसमें नजर आ रहे बच्चे भाई-बहन हैं। भाई अपनी बहन को बचा रहा है। एक पाठक ने हमें यह फोटो सत्यता की जांच के लिए भेजी। पड़ताल में पता चला कि सोशल मीडिया का दावा झूठा है।
क्या वायरल
- दो बच्चों की फोटो। फेसबुक सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे शेयर किया जा रहा है।
- पड़ताल में पता चला कि वायरल तस्वीर करीब चार साल पुरानी है और सीरिया की है।
- गूगल रिवर्स सर्च में हमें डेली एशियन एज में प्रकाशित एक आर्टिकल मिला, जो जून 2016 में प्रकाशित हुआ था। इसके मुताबिक, सीरिया सिविल वार के दौरान एक बच्चा अपनी बहन को सुरक्षा दे रहा था। तभी यह फोटो खींची गई थी।
- एक ट्वीटर यूजर ने भी इस पिक्चर को वर्ष 2015 में पोस्ट किया था और दावा किया था कि यह सीरिया की है।

रिवर्स सर्च में हमें वायरल पोस्ट की असली इमेज भी मिल गई जिसे पहली बार अपलोड किया गया था। इसमें भी सीरिया लिखा है। फोटो एडिटिंग टूल के जरिए सीरिया को हटाकर कश्मीर लिख दिया गया है।