सोशल मीडिया अफवाहों का गढ़ बन गया है, एक से बढ़कर एक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में शेयर की जाती है और और उसे स्थानीयता के नाम पर खूब परोसा जाता है। ऐसे ही एक सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का सच बताएंगे। इन दिनों भारतीय सेना के नाम पर एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक जवान को माथे पर गोली लगी है, और उसे वो मुस्कुराते हुए निकाले हुए दिखाई पड़ रहा है। यह पूरा दृश्य चौंकने वाला है और इसे भारतीय सेना से जोड़कर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है…तो आइये जानते हैं इस वीडियो का आखिर क्या है सच
पोस्ट में दिए गए कैप्शन में लिखा है, ‘सर में गोली लगी है,फिर भी मुंह पर मुस्कान है। ऐसी है हमारी इंडियन आर्मी। जय हिन्द की सेना’ इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति भारतीय सेना का नहीं, बल्कि रूस का एक सैनिक है।
‘ब्रजी की नगरिया’ नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस भ्रामक पोस्ट को 23 अक्टूबर, 2019 को शेयर किया था। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 14000 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। पोस्ट के साथ किये गए दावे को सच मानकर लोग कमेंट में ‘जय हिन्द’ लिख रहे हैं।
In-Vid टूल की मदद से वीडियो को इंटरनेट पर खोजने पर हमें MIr सोशल मीडिया पर अचंभित कर देने वाला एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक आदमी के माथे पर गोली लगी दिख रही है जिसे दूसरा आदमी एक उपकरण की मदद से निकाल रहा है। आश्चर्य की बात ये है कि माथे में गोली लगने के बावजूद भी आदमी आराम से बैठा हुआ है और मुस्कुरा रहा है। वीडियो के साथ दावा है कि ये आदमी भारतीय सेना का एक जवान है।
पोस्ट में दिए गए कैप्शन में लिखा है, ‘सर में गोली लगी है,फिर भी मुंह पर मुस्कान है। ऐसी है हमारी इंडियन आर्मी। जय हिन्द की सेना’ इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति भारतीय सेना का नहीं, बल्कि रूस का एक सैनिक है।
‘ब्रजी की नगरिया’ नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस भ्रामक पोस्ट को 23 अक्टूबर, 2019 को शेयर किया था। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 14000 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। पोस्ट के साथ किये गए दावे को सच मानकर लोग कमेंट में ‘जय हिन्द’ लिख रहे हैं।
In-Vid टूल की मदद से वीडियो को इंटरनेट पर खोजने पर हमें Mirror uk की एक न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो मौजूद था। 2013 में छपी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो में दिख रहा आदमी एक रूसी जवान है जिसने माथे में गोली खाने के बावजूद भी मौत को मात दे दी। खबर में आशंका जताई गई है कि ये वीडियो साल 2000 में चेचन में हुए युद्ध के समय का हो सकता है। खबर के मुताबिक इस सैनिक को उग्रवादियों के साथ हुई गोलीबारी में AK47 राइफल की गोली माथे में लगी थी। 2013 में भी इंटरनेट पर ये वीडियो जमकर वायरल हुआ था।
वीडियो के बारे में यही जानकारी हमें DailyMail के एक आर्टिकल में भी मिली। वीडियो के वायरल हो जाने के बाद इस जवान की तुलना फिल्म जगत के प्रसिद्ध कलाकार Arnold Schwarzenegger के एक किरदार ‘The Terminator’ से भी की जाने लगी थी।
ror UK की एक न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो मौजूद था। 2013 में छपी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो में दिख रहा आदमी एक रूसी जवान है जिसने माथे में गोली खाने के बावजूद भी मौत को मात दे दी। खबर में आशंका जताई गई है कि ये वीडियो साल 2000 में चेचन में हुए युद्ध के समय का हो सकता है। खबर के मुताबिक इस सैनिक को उग्रवादियों के साथ हुई गोलीबारी में AK47 राइफल की गोली माथे में लगी थी। 2013 में भी इंटरनेट पर ये वीडियो जमकर वायरल हुआ था।
वीडियो के बारे में यही जानकारी हमें DailyMail के एक आर्टिकल में भी मिली। वीडियो के वायरल हो जाने के बाद इस जवान की तुलना फिल्म जगत के प्रसिद्ध कलाकार Arnold Schwarzenegger के एक किरदार ‘The Terminator’ से भी की जाने लगी थी।