रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भक्त चरणदास को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का पर्यवेक्षक बनाया गया है। पर्यवेक्षक बनने के बाद रविवार को भक्त चरणदास पहली बार रायपुर आ रहे हैं। यहां उनके साथ प्रदेश के प्रभारी पीएल पुनिया भी आ रहे हैं।
भक्त चरणदास और पीएल पुनिया रविवार को जिला अध्यक्ष और विधायकों की बैठक लेने वाले हैं। इस बैठक में मोदी सरकार के विरोध में रणनीति बनाई जाएगी। कहा जा रहा हैं कि प्रदेश कांग्रेस दिल्ली में मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करने जा रही हैं।
इसमें देश भर में फैले आर्थिक मंदी का मुद्दा और प्रदेश के किसानों को समर्थन मूल्य देने से केंद्र सरकार के इंकार के बाद दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस मोर्चा खोलने जा रही हैं।
मोदी सरकार को इन दो मुद्दों के अलावा किन मुद्दों पर सरकार को घेरना है इस पर मंथन किया जायेगा। इस बैठक में जिला अध्यक्षों और विधयाकों के अलावा पार्टी के महासचिव और अहम पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।