छत्तीसगढ़ के लोक कवि मीर अली मीर को छत्तीसगढ़ में साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान मिल रहा है। उनका नाम सुंदरलाल शर्मा सम्मान के लिए सामने आया है। मीर अली मीर ने नंदा जाही का रे जैसी माटी की महक बिखेरने वाली कविता लिखी है। मीर अली मीर छत्तीसगढ़ी साहित्य की दुनिया में बड़ा नाम हैं, मीर अली मीर पेशे से शिक्षक रहे हैं। उनकी कविता में छत्तीसगढ़ के माटी की सौंधी खुशबु आती है। लोक को जगाने के लिए भी मीर अली मीर ने कविताएं लिखी है। उन्हें मिलने वाले पुरस्कार से छत्तीसगढ़ी के चाहने और मानने वालों में खुशी है।